Breaking News

नवरात्रि में मांस-अंडा बिक्री पर रोक की मांग, बैराड़ में बजरंग दल ने तहसीलदार व TI को सौंपा ज्ञापन।

नवरात्रि में मांस-अंडा बिक्री पर रोक की मांग,  बैराड़ में बजरंग दल ने तहसीलदार व TI को सौंपा ज्ञापन। 


शिवपुरी। बैराड़ प्रखंड विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आगामी शारदीय नवरात्र महोत्सव को देखते हुए तहसीलदार दृगपाल सिंह वैश्य व थाना प्रभारी रविशंकर कौशल को एक ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने मांग की है कि नवरात्रि के दौरान खुले में बिकने वाले मांस, मीट, अंडा व मदिरा की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए।

बजरंग दल बैराड़ के संयोजक प्रिंस प्रजापति ने बताया कि नवरात्रि हिंदू धर्म की आस्था का सबसे बड़ा पर्व है। इन 9 दिनों में समाज माता की अराधना करता है और शक्ति की पूजा करता है। इस दौरान जगह-जगह पंडाल लगते हैं और धार्मिक आयोजन होते हैं। ऐसे समय में मांस और मदिरा की बिक्री धार्मिक भावनाओं को आहत करती है। संगठन ने अपनी प्रमुख मांगों में नवरात्रि पंडालों के पास मीट व मदिरा की दुकानों को बंद कराने, अश्लील गीतों पर रोक लगाने, पारंपरिक भेष-भूषा का ध्यान रखने और गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की बात रखी है।

विहिप-बजरंग दल ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर नवरात्रि आयोजनों में हिंदू आस्था के विपरीत कोई गतिविधि होती है तो उसका जवाब संगठन मौके पर ही देगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान विहिप अध्यक्ष भास्कर झा, उपाध्यक्ष राघवेंद्र वंसल, मंत्री अंकित गुप्ता, बजरंग दल संयोजक प्रिंस प्रजापति, सह संयोजक सुनील राजौरिया, सह मंत्री अजमेर चंदेल, सह संयोजक अजय कुशवाह, अखाड़ा प्रमुख धर्मेन्द्र राठौर,राहुल टाइगर, रामकुमार, सौरभ, पंकज आदि सहित आधा सैंकड़ा की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं