कुटुम्ब प्रबोधन के सह प्रांत प्रमुख राजेश भार्गव को पितृ शोक
कुटुम्ब प्रबोधन के सह प्रांत प्रमुख राजेश भार्गव को पितृ शोक
शिवपुरी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग कार्यवाह एवं कुटुम्ब प्रबोधन के प्रांत सह संयोजक राजेश भार्गव के पिताश्री रमेशचन्द्र भार्गव का आज प्रात: अस्मायिक निधन हो गया। स्व. श्री रमेशचन्द्र भार्गव की पहचान जिले में एक आदर्श एवं समय पालन शिक्षक के रूप में थी। पर वे जहां भी रहे वहां विषम परिस्थितियों में भी अपनी साईकिल से विद्यालय नियमित रूप से जाते थे। इनके द्वारा पढ़ाए हुए बच्चे अलग-अलग संस्थाओं में शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों में पदस्थ रहकर अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। स्व. श्री भार्गव के आदर्श जीवन उच्च विचार का प्रभाव उनके परिवार पर आज देखने को मिलता है। पुत्र राजेश भार्गव अपनी शासकीय सेवा को ईमानदारी से निभाते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभिन्न दायित्वों को शुशोभित करते हुए आज कुटुम्ब प्रबोधन के सह प्रांत संयोजक के दायित्व को निभा रहे हैं। वहीं उनका छोटा पुत्र लव भार्गव भी अपने कर्तव्य को निभाते हुए संघ कार्य में लगे हुए हैं। स्व. श्री रमेशचन्द्र जी की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में संघ, भाजपा, बजरंग दल, विहिप, शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी, पत्रकार सहित समाजसेवी लोग शामिल हुए। उनकी उठावनी 26 सितम्बर को प्रात: 9 बजे मुक्तिधाम में की जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं