Breaking News

जनजाति कल्याण केंद्र डिंडौरी में लगी मोबाइल कोर्ट, 484 दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण ।

जनजाति कल्याण केंद्र डिंडौरी में लगी मोबाइल कोर्ट, 484 दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण ।

दिव्यांगजन आयुक्त डॉ अजय खेमरिया ने दिव्यांगजनों के आवेदन प्राप्त कर जरूरतमंद दिव्यांगजनों की समस्याओं का मौक़े पर निराकरण कराया ।

भोपाल/डिंडौरी- दिव्यांगजन आयुक्त भोपाल का चलित न्यायालय(मोबाइल कोर्ट) रविवार को  डिंडोरी जिले  के जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव में आयोजित किया गया।मोबाइल कोर्ट में 484 हितग्राहियों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।इस अवसर पर दिव्यांगजन आयुक्त डॉ अजय खेमरिया ने दिव्यांगजनों के आवेदन प्राप्त कर जरूरतमंद दिव्यांगजनों की समस्याओं का मौक़े पर निराकरण कराया।उपसंचालक आयुक्त न्यायालय आर पी  खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मोबाइल कोर्ट जनजाति कल्याण केंद्र में आयोजित बार्षिक स्वास्थ्य शिविर के साथ किया गया था।

मोबाइल कोर्ट में कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरण के  अलावा  पेंशन संबंधी 02, नि:शक्त प्रमाण-पत्र से संबंधित 169 ,यूडीआईडी संबंधित 61 आवेदनों का  निराकरण किया गया।44 हितग्राहियों के आवेदन पर चिन्हाकन की कार्यवाही की गई।इस अवसर पर जनजाति कल्याण केंद्र के प्रभारी श्याम बनवाले,जाम सिंह,विधायक ओमप्रकाश धुर्वे,रेडक्रास के चेयरमैन श्याम  सिंह कुमरे, पूर्व आयुक्त सन्दीप रजक, उप संचालक सामाजिक न्याय श्याम सिंगोरे, शैलेश मिश्रा,मनोहर लाल साहू, सुनील कांत वाजपेयी, श्री कृष्ण बिलैया,ज्ञानेंद्र सिंह, हरिशंकर मरकाम,दीपक साहू,अश्विनी साहू,यशवेंद्र ठगेले,विक्रम सिंह ,श्रवण पटेल,आकाश दुबे समेत डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ,विद्यार्थी ,समाजसेवी,एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

आयुक्त दिव्यांगजन डॉ अजय खेमरिया ने मोबाइल कोर्ट का  शुभारंभ किया।



कोई टिप्पणी नहीं