शिवपुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने खरीदे दीपक, लोकल फॉर वोकल का दिया संदेश ।
शिवपुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने खरीदे दीपक, लोकल फॉर वोकल का दिया संदेश ।
शिवपुरी ब्यूरो । दीपावली पर्व के दौरान रविवार को भाजपा पुरानी शिवपुरी मंडल के अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने बाजार में पहुंचकर मिट्टी के दीपक, सजावटी सामग्री और स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी की। उन्होंने लोगों से कहा कि वे भी दीपावली पर स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के साथ स्थानीय दुकानदारों से ही खरीदारी करें। जिससे हर घर में स्वदेशी का दीप जल सके। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया वोकल फॉर लोकल अभियान अब आत्मनिर्भर भारत के जन-आंदोलन के रूप में विकसित हो चुका है। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल केवल एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है। यह हम सबको प्रेरित करता है कि हम स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर अपने स्थानीय उद्योगों को सशक्त बनाएं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा के साथ उनके मंडल के कई पदाधिकारी गण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं