Breaking News

शिवपुरी में पहली बार 1 नवम्बर को निकाली जाएगी बाबा खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर भव्य एवं विशाल शोभायात्रा ।

शिवपुरी में पहली बार 1 नवम्बर को निकाली जाएगी बाबा खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर भव्य एवं विशाल शोभायात्रा ।

घर-घर आमंत्रण, हर घर आमंत्रण- बाबा श्याम की शोभायात्रा को लेकर शहर से लेकर जिले में भक्तिमय का माहौल ।

ॐ श्री बाबा श्याम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी गिर्राज शर्मा ऐंचवाड़ा ने सभी नगरवासियों एवं ग्रामवासियों से सपरिवार शोभायात्रा में सम्मिलित होने का किया आग्रह ।

शोभायात्रा में झाँकियाँ, पुष्पवर्षा,भजन-कीर्तन और बाबा श्याम के जयकारों से शहर का वातावरण भक्तिमय के साथ रहेगा आकर्षण का केंद्र ।

शिवपुरी। ॐ श्री बाबा श्याम सेवा समिति, शिवपुरी (म.प्र.) के तत्वाधान में आगामी 1 नवम्बर 2025, शनिवार को निकाली जाने वाली बाबा खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव की भव्य एवं विशाल शोभायात्रा को लेकर शहर में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना हुआ है।

इस आयोजन की व्यापक तैयारीयो के सम्बंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा “घर-घर आमंत्रण, हर घर आमंत्रण” अभियान प्रारंभ किया गया है।
इस अभियान में श्याम भक्तों की टोलियाँ विभिन्न मोहल्लों और बाजारों में जाकर संकीर्तन करते हुए लोगों को शोभायात्रा में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित कर रही हैं।

🌺 विशेष बात यह है कि समिति द्वारा ऑटो प्रचार अभियान भी प्रारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से शहर की गलियों और मुख्य मार्गों पर बाबा श्याम के भजन, निमंत्रण संदेश और शोभायात्रा की जानकारी प्रसारित की जा रही है।
यह ऑटो प्रचार पूरे नगर में लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है और हर ओर “श्याम नाम” की गूंज सुनाई दे रही है।

महिला श्याम भक्त भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं ।वे घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बाँट रही हैं और भक्ति गीतों के माध्यम से माहौल को श्याममय बना रही हैं।
*-:कार्यक्रम स्वरूप:-*
दिनांक: 1 नवम्बर 2025 (शनिवार)
🕛 समय: दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक
📍 प्रारंभ स्थल: खेडापति हनुमान मंदिर, टीला नं. 3, पुरानी शिवपुरी
📍 समापन: माधव चौक चौराहा शिवपुरी

✨ शोभायात्रा में झाँकियाँ, पुष्पवर्षा, भजन-कीर्तन और बाबा श्याम के जयकारों से शहर का वातावरण भक्तिमय बनेगा।

💖 समिति ने नगरवासियों एवं ग्रामवासियों से सपरिवार इस दिव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होकर भक्ति, प्रेम और एकता का संदेश फैलाने का आग्रह किया है।

🌸 “हर हृदय में श्याम — हर द्वार पर नाम...” 🌸

✍️ आयोजक:
ॐ श्री बाबा श्याम सेवा समिति, शिवपुरी (म.प्र.)

कोई टिप्पणी नहीं