बडी खबर- पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविन्द कुमार सक्सेना एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित सांघी के दिशा निर्देशन में शिवपुरी जिला चिकित्सालय से 01 दिवस की नवजात शिशु (बालिका) को अपहृत करने वाली महिला को शिवपुरी पुलिस एवं सागर पुलिस के संयुक्त प्रयास से 10 घण्टे के अन्दर पकडने में सफलता प्राप्त की एवं नवजात बालिका सुरक्षित बरामद किया ।
बडी खबर- पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविन्द कुमार सक्सेना एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित सांघी के दिशा निर्देशन में शिवपुरी जिला चिकित्सालय से 01 दिवस की नवजात शिशु (बालिका) को अपहृत करने वाली महिला को शिवपुरी पुलिस एवं सागर पुलिस के संयुक्त प्रयास से 10 घण्टे के अन्दर पकडने में सफलता प्राप्त की एवं नवजात बालिका सुरक्षित बरामद किया ।
शिवपुरी ब्यूरो । आज दिनांक 29.10.25 को जिला अस्पताल से सूचना प्राप्त हुयी कि महिला प्रसूति वार्ड से एक महिला नवजात शिशु बालिका को उठाकर ले गयी है, सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर जिला अस्पताल पहुंचकर फरियादिया श्रीमती रोशनी पत्नि सुनील आदिवासी उम्र 23 साल नि० विशनपुर थाना बामौरकला शिवपुरी से पूछताछ की गयी जिसने बताया कि सुबह करीब 5 बजे एक अज्ञात महिला मेरे पास आयी एवं बात करने लगी और कहा की मेरे पति गेट पर खडे है उन्हे बच्ची दिखाकर लाती हूँ जो मेरी 01 दिन की नवजात बच्ची को बाहर ले गयी है जो वापस नही आयी है फरियादिया की रिपोर्ट पर से जिला अस्पताल में ही रिपोर्ट लेख की गयी एवं थाना कोतवाली पर अप.क 675/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया।
जिला अस्पताल में घटित घटना क्रम की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय जोन ग्वालियर श्री अरविन्द सक्सेना जिला अस्पताल शिवपुरी पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया घटना स्थल पर मौजूद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले, श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी, श्रीमान डीएसपी महोदय अजाक शिवपुरी श्री अवनीत शर्मा से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं अज्ञात आरोपी महिला को पकडने एवं नवजात शिशु बालिका को सुरक्षित बरामद करने हेतु 30000रु. के इनाम की घोषणा की गयी।
श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री अमित सांघी व्दारा भी घटना के संबंध में सतत निगरानी रखते हुये प्रकरण में आरोपी महिला को चिन्हित कर नवजात शिशु को सुरक्षित बरामद करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिये एवं प्रकरण में लगातार मोनिटरिंग की गयी।
वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश के पालन में अज्ञात आरोपी महिला एवं नवजात शिशु बालिका की तलाश हेतु अलग अलग टीमें गठित की गयी एवं अज्ञात महिला की तलाश हेतु शिवपुरी शहर के 200 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरो को अलग अलग पुलिस टीमो व्दारा अवलोकन किया गया जिनमें आरोपी महिला नवजात शिशु को हाथ में लिये पैदल जाती दिखी जिससे महिला की फुटेज एवं वीडियो प्राप्त हुयी सायबर सैल एवं समस्त तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर महिला की पहचान बडागांव थान देहात शिवपुरी की शारदा आदिवासी के रुप में हुयी।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा शिवपुरी जिले के समस्त थानो को आवागमन वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश के पालन में अज्ञात आरोपी महिला एवं नवजात शिशु बालिका की तलाश हेतु अलग अलग टीमें गठित की गयी एवं अज्ञात महिला की तलाश हेतु शिवपुरी शहर के 200 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरो को अलग अलग पुलिस टीमो व्दारा अवलोकन किया गया जिनमें आरोपी महिला नवजात शिशु को हाथ में लिये पैदल जाती दिखी जिससे महिला की फुटेज एवं वीडियो प्राप्त हुयी सायबर सैल एवं समस्त तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर महिला की पहचान बडागांव थान देहात शिवपुरी की शारदा आदिवासी के रुप में हुयी।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा शिवपुरी जिले के समस्त थानो को आवागमन के साधनो को चैक करने हेतु निर्देशित किया गया एवं चैकिंग लगायी गयी आरोपी महिला के संबंध जानकारी हेतु बस ड्रायवर, परिचालक, ऑटो चालको, राहगीरो से पूछताछ की गयी जो आरोपी महिला के संबंध में झांसी जाने की सूचना प्राप्त हुयी जो झांसी टीम रवाना कर झांसी बस स्टेण्ड से सीसीटीव्ही फुटेज एकत्रित किये गये जो महिला के सागर तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुयी।
आरोपी महिला की संभावित लोकेशन के संबंध में ग्वालियर जोन पुलिस महानिरीक्षक श्रीमान अरविन्द कुमार सक्सेना महोदय व्दारा पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्रीमती हिमानी खन्ना से दूरभाष पर चर्चा की गयी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिहं राठौड व्दारा पुलिस अधीक्षक सागर से चर्चा कर आरोपिया के संबंध में जानकारी देकर आरोपी महिला को इन्टरसेप्ट करने हेतु अनुरोध किया गया।
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय जोन सागर के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री संजीव उईके एवं उनकी टीम व्दारा तत्काल नाकाबन्दी कर आरोपी महिला को सागर में अभिरक्षा में लिया गया जहाँ शिवपुरी पुलिस टीम व्दारा पहुंचकर नवजात शिशु बालिका को सुरक्षित बरामद किया गया आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिकाः.
उक्त कार्यवाही में निम्मनिलिखित अधिकारी कर्मचारियो की सराहनीय भूमिका रही -
जिला शिवपुरी की टीम -
श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले शिवपुरी, श्रीमान एसडीओपी महोदय करैरा श्री आयुष जाखड, श्रीमान एसडीओपी महोदय शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी, श्रीमान डीएसपी महोदय अजाक श्री अवनीत शर्मा, निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, उनि० हरीशंकर शर्मा, उनि० सुमित शर्मा, उनि० अमित चतुर्वेदी, उनि० शिखा तिवारी, उनि० पूजा घुरैया, उनि० सुनील राजपूत, उनि० रामेन्द्र चौहान, उनि० धर्मेन्द्र जाट, सउनि० आविद, खांन, सउनि) महेन्द्र कुशवाह, प्र.आर. 797 संतोष वैस, प्र.आर. गजेन्द्र परिहार, प्र. आर. अवतार परिहार, आर 1032 अजय यादव, आर. 631 अजय यादव, आर. 309 शिवकुमार. आर० 767 अजीत राजावत, प्र.आर0 806 रविकुमार, आर) अंकित शर्मा, आर. सुमित सेंगर, प्र.आर. विकास चौहान, आर. मानवेनद्र आर० दामोदर, प्र.आर. मनीष पचौरी, आर० कुलदीप चतुर्वेदी, आर० जलज, आर. आलौक, आर, नीतेश, आर पदम मांझी, प्र.आर. योगेश सेंगर, प्र.आर. सुरेन्द्र पाराशर, प्र. आर. छविराज मिश्रा।
जिला सागर की टीम -
श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री संजीव उईके, निरी जशवंत राजपूत, निरी उमेश यादव, Si संजय बामणिया, He दिनेश यादव आर आशीष तिवारी, आर दशरथ He आरिफ He अरविंद सिंह Hc सोनू यादव सहायक उप निरीक्षक कैलाश प्रसाद, आरक्षक अमन सैनी सैनिक राजेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार, निरीक्षक उपमा सिंह (निर्भया मोबाइल) सहायक उप निरीक्षक रामशंकर उपाध्याय



कोई टिप्पणी नहीं