Breaking News

ग्वालियर में ब्राह्मण समाज ने बाँटा भोजन तो सेवा भारती ने किया सूखे अनाज का वितरण

ग्वालियर में ब्राह्मण समाज ने बाँटा भोजन तो सेवा भारती ने किया सूखे अनाज का वितरण



लॉक डाउन में जारी है मानवता की सेवा 

एडीजीपी राजाबाबू सिंह ने इस कार्य के लिए दोनों संगठनों की कि सराहना 


ग्वालियर 13 अप्रेल 2020, ब्राह्मण समाज की ओर से लॉक डाउन के दौरान लगातार जरूरतमंदों को पके हुए भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है ।
ब्राह्मण समाज की ओर से सोमवार को जयारोग्य अस्पताल में न्यूरोलॉजी सहित कई विभागों में मरीजों और उनके परिजनों को भोजन के पैकेट बांटे गए। इस दौरान खास बात यह रही कि भोजन वितरण के समय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं ग्वालियर रेंज के आईजी श्री राजा बाबू सिंह भी उपस्थित रहे ।

उन्होंने स्वयं अपने हाथों से भोजन वितरण किया । इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष श्री आनंद नारायण गौड़,श्री रामनारायण मिश्रा और उनके सहयोगियों ने मानवता की सेवा के लिए किए जा रहे इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया गया।


दूसरी तरफ सेवा भारती शाखा ग्वालियर की ओर से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करते हुए ऊंट पुल जिंसी नाला के पास हनुमान नगर क्षेत्र के रुद्राक्ष मंदिर में गरीब और जरूरतमंदों को सूखा राशन बांटा गया ।

यहां भी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और ग्वालियर रेंज के आईजी श्री राजा बाबू सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर सेवा भारती के श्री एनके शुक्ला,हनुमान नगर पंचायत मोहल्ला के अध्यक्ष श्री प्रमोद पाहवा,श्री आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री हरिओम नागपाल,श्री रवि बत्रा सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे।

भोजन वितरण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजा बाबू सिंह ने कहा वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ युद्ध में मानवता की सेवा के लिए सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों की ओर से जो कार्य किए जा रहे हैं वह निश्चित रूप से सराहनीय हैं। उन्होंने कहा हम इस महामारी से जन सहयोग के बगैर नहीं लड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि वह यहां इसलिए आए हैं क्योंकि लोगों तक यह संदेश पहुंचे कि संकट की इस घड़ी में शासन और प्रशासन हर गरीब और जरूरतमंद के साथ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं