Breaking News

कोरोना पीड़ित व्यक्ति ने छुपाया तो होगी कानूनी कार्यवाही- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

कोरोना पीड़ित व्यक्ति ने छुपाया तो होगी कानूनी कार्यवाही- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह


ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मुख्यमंत्री चौहान ने की भाजपा जिलाध्यक्षो व सांसद, विधायकों, एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा 

शिवपुरी ब्यूरो - भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने अवगत कराया है कि आज ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय श्री शिवराज सिंह जी मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के द्वारा माननीय सांसद, विधायकों,भाजपा जिला अध्यक्षों,एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों  से चर्चा की । उन्होंने बताया कि डॉक्टर, पोस्ट ऑफिस, बैंक, स्वच्छता से जुड़े कर्मचारी अधिकारी को उनकी महत्वपूर्ण सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया जावे। उन्होंने कहा कि दानदाता राशन बांट कर पीड़ित मानवता के सेवा कर रहे हैं। नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, होममेड व गमछा-स्वाफी मुंह पर लगा कर
 भी मास्क का कार्य लिया जा सकता है।
           मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना बेदर्द है। कोरोना पीड़ित मरीज कोई भी बीमारी को छुपाए नहीं। यदि कोई छुपाए तो ऐसे लोगों की सूचना प्रशासन को शीघ्र दी जावे, यदि कोई ऐसा कोरोना पीड़ित मरीज जिसने छुपाया है पाया गया तो उसके विरुद्ध एफ. आई .आर. की जाएगी । नागरिकों  से आग्रह किया कि संकट की घड़ी में नियमों का पालन करते रहें और धैर्य रखें। हमारे लिए पहले राष्ट्र है, फिर परिवार अंत में स्वयं का ध्यान रखने की प्रवृत्ति है ।इसी ध्येय का पालन करते हुए सभी माननीय सांसदों ने अपनी सैलरी का 30%  माननीय प्रधानमंत्री कोष में दिया है, वह स्वागत योग्य है।
            उन्होंने बताया है कि 3 माह का राशन गरीब बीपीएल कार्ड धारकों को प्रदाय किया जा चुका है और इसी माह के अंत तक 10 किलो चावल और 1 किलो दाल दिए जाने का प्रावधान भी किया सकता है और 25 श्रेणियों में विभक्त विभिन्न लाखों मजदूरों को भी राशन देने पर विचार किया जा रहा है,जो शीघ्र दिया जावेगा। केंद्र की योजनाओं के तहत भी उज्जवला हितग्राहियों को सिलेंडर, स्वास्थ्य बीमा व किसानों के खातों में रुपए डाले गए हैं। 
       कृषकों की फसलें काटी जा सके इस हेतु हार्वेस्टर, थ्रेसर की आवाजाही पर छूट रहेगी। 25 मार्च से गेहूं खरीदी प्रदेश में होनी थी, लेकिन वैश्विक महामारी के चलते नहीं हो सकी 15 अप्रैल से प्रारंभ करने पर विचार है। यदि प्रारंभ होती है तो कृपया भीड़ एकत्रित न करें, जिस किसान भाई के पास, एस एम एस पहुंचे वही खरीदी केंद्र पर जाएं ।इस कार्य में सभी किसानों को नियमों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्रों पर यह ध्यान रखा जावे, की स्थानीय मजदूरों से कार्य लिया जाए तो स्थानीय स्तर पर उन्हें रोजगार मिल सकेगा।
           जिलाध्यक्ष श्री बाथम ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है कि लॉक डाउन का पालन अवश्य हो और जो जिले सील किए गए हैं, उनमें आवाजाही न करें । उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करते कोई मिला तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोगों के विरुद्ध प्रशासन के अधिकारी शीघ्र कार्रवाई करेंगे।
           जिलाध्यक्ष बाथम के द्वारा कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हम सब कार्यकर्ता मिलकर विकट परिस्थितियों में अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन धैर्य पूर्वक कर्मठता से सामाजिक डिस्टेंस और कोरोना के बचाव के सभी उपाय पर अमल करते हुए करेंगे,तो हम अपने जिले में कोरोना को फैलने से रोक सकेंगे।

मीडिया सेंटर भाजपा शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं